अटल पेंशन योजना क्या हैं (2023) पुरी जानकारी

तो दोस्तों अगर आप भी google पर अटल पेंशन योजना क्या हैं को ढूंढते हुए आए हैं अब आपका सफर समाप्त होता हैं क्योंकि आज हमने इसी के बारे में पूरी जानकारी दी हैं तो चलिए शुरु करते हैं…..

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अटल पेंशन योजना

 

अटल पेंशन योजना क्या है

अटल पेंशन योजना यानि इसे शॉर्ट form में APY भी कहा जाता है यह योजना सरकार द्वारा चलाए जान वाला एक पेंशन योजना है। जिसका मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र पर ध्यान केन्द्रित करते हुए भारत के सभी नागरियों के लिए है

इस योजना के तहत लाभार्थियों को 1000 से 5000 ₹ तक मासिक पेंशन कि गांरटी देता है। इसमें मासिक पेंशन 1000, 2000₹ 3000, 4000 था 5000 तक का हो सकता है जोकि 60 साल के बाद मिलना शुरू होगा।

अटल पेंशन योजना कि शुरुआत

अटल पेंशन योजना कि शुरुआत दिनांक 09.05. 2015 को भारत देश के सभी नागरिको के लिए किया गया था और खास कर इस योजना को गरीब, वंचित और असहायक लोगो के लिए शुरू किया गया था।

अटल पेंशन योजना का उद्देश्य

अटल पेंशन योजना का उद्देश्य इस प्रकार है

•इस योजना का मुख्य उदेश्य असंगठित क्षेत्र जैसे-गुझिय ‘हेल्पहाउस और डिलीवरी बॉय जैसे लोगो को लाभ पहुँचाना था

•आर्थिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोगों को बीमारीयाँ, दुर्घटनाओं से सुरक्षा के लिए

अटल पेंशन योजना के लाभ

इस सरकारी योजना के बहुत लोगों को कई तरह कि संविधाएं प्राप्त होती है जिसमे कुछ इस प्रकार है

•यह भारत सरकार के द्वारा दिया जाने वाला कम जोखिम वाला पेंशन हैं जिसकी गारन्टी सरकार खुद लेती हैं।

•इस APY में योगदान राशि आयकर अधिनियम, 1 धारा 80CCD(1) के तहत TAX छूट के लिए योग्य है।

•इस योजना के चलते भारतीय निवासी के लिए सदस्य प्राप्त करना आसान हो जाता है

•उपभोक्ता के मृत्यु के मामले में लागू नियमों के अनुसार उसके पैसे को उसके द्वारा दिए गए नॉमिनी को दि जाती है।

•यह योजना संगठित और असंगठित दोनो क्षेत्र के लोगों के लिए है

•इसमें योगदान राशि को मासिक, त्रैमासिक (3 महीना) या  अर्धवार्षिक (6महीना) के रूप में दिया जा सकता है

इन्हे भी पढ़े

होली पर निबंध

महात्मा गांधी पर निबंध 1000 शब्दो में 

आवश्यक शर्ते

इस योजना के लाभकर्ताओं ने के लिए निम्न शर्ते इस तरह है

•भारतीय नागरिक होना चाहिए

•उम्र 18 से 40 वर्ष के बिच होना चाहिए

•स्वालंबन योजना के तहत जो लोग रजिस्टर है उन्हें स्वचालित रूप से अटल पेंशन योजना मे लाया जाएगा ।

APY के लिए आवश्यक दस्तावेज

•APY रजिस्टर करने के लिए आवश्य दस्तावेज होना चाहिए जो इस तरह है

•आवेदक को भारतीय होना चाहिए

•आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए

•बैंक खाता होना चाहिए

•बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए

•आधार कार्ड

•मोबाईल नंबर

•पहचान पत्र

•जाति प्रमाण पत्र और निवास स्थान

•पासपोर्ट साइज फोटो

अटल पेंशन योजना Account कैसे बनाए

APY Account बनाने के लिए इन चरणों को पालन करना चाहिए

•नजदिकी बैंक शाखा में APY रजिस्ट्रेशन Form भरकर जमा करें।

•अपना बैंक अकाउंट नं

•आधार नंबर और मोबाइल नंबर प्रदान करे

•अकाउंट खोलने के बाद पहली राशि जुड़े बैंक से काट ली जाएगी

•आपका बैंक आपके लिए रसीद जारी करेगा।

•और पूरी प्रक्रिया के बाद आप के अकाउंट से स्वचालित पैसा कटने लगेगा

APY From कैसे Download करें

form Download करने के लिए आप विभिन्न बैंकों के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाईन downlood कर सकते है या फिर यह फार्म नजदिकी बैंक शाखा से भी ऑफलाइन प्राप्त किया जा सकता है

APY form कैसे भरे

अटल पेंशन योजना फॉर्म जमा करने से पहले उसे आपको ध्यानपूर्वक उसे भरना पड़ता है जिसमे निम्न चरण आते हैं

•बैंक जानकारी जैसे- अकाउंट नंबर, बैंक नाम और बैंक शाखा

•अपना पर्सनल जानकारी जैसे-नाम ,जन्म तिथी ,e-mail id ,वैवाहिक स्थिति ,पति या पति का नाम ,मोबाइल नंबर ,आधार नंबर, नॉमिनी का नाम

•पेशन जानकारी चयन करना

•बैंक मासिक योगदान राशि कैलकुलेट करना

•बैंक द्वारा मासिक राशि भरी जाएगी

• नौमिनि की पूरी जानकारी

Account statement जानकारी Online कैसे करें

आप अपने APY की पूरी जानकारी आपके पास एक वैध रसीद के माध्यम से प्राप्त कर सकते है और यदि APY अकाउंट NSDL CRA के साथ रजिस्टर्ड है तो

आप अपने अटल पेंशन योजना के अकाउंट की पूरी जानकारी NSDL के वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

 

APY मे किया जाने वाला निवेश

अगर कोई व्यक्ति रोजाना का 7 रुपये भी बचा कर महीना मे 210 रुपये निवेश करता है तो उसे सालाना 60हजार रुपये तक का पेंशन प्राप्त हो सकता है

और इस योजना कि सबसे मजेदार बात यह है कि इसमें इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 के तहत निवेश करने पर टैक्स पर छूट का भी लाभ मिलता है?

अटल पेंशन योजना कैलकुलेशन

इस योजना कि कैलकुलेशन निम्न बातों पर आधारित होता है

•पेंशन की राशि जिसे आवेदक पाना चाहता हो

•जिस उम्र में आवेदक इस योजना में रजिस्टर करता हैं उपर के दोनो कारक एक दूसरे पर सीधे प्रभावित होते है

•जैसे-यदि कोई व्यक्ति इस योजना मे जल्दी रजिस्ट्रर होता है तो वह कम मासिक देता है

•और यदि कोई व्यक्ति 40वर्ष के उम्र के बाद इसमें प्रवेश करता है तो उसे अंतिम अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए 20वर्ष ही होंगे।

क्या आप अपना APY पेंशन भुगतान बदल सकते है

•योगदान के अवधि के दौरान ग्राहक पेंशन को बदल भी सकता है यह परिवर्तन वह केवल साल मे एक बार ही अप्रैल के महिने मे कर सकता है अपी अकाउन्ट को डाउनलोड या अपग्रेड करने के लिए कुछ शुल्क को भी निर्धारित किया गया है जिसके लिए 25₹ आपके Account से काट लिया जाएगा।

अटल पेंशन योजना में योगदान कैसे करे

इसमें ऑडो डेबिट के द्धारा ही योगदान किया जा सकता है यदि आपके Account में पर्याप्त राशि नही होगा तो नियमानुसार जुर्माना भी लगाया जाएगा।

•प्रति माह योगदान राशि 100₹ है तो जुर्माना 1₹

•10₹ से 500₹ के बिच के लिए 2 रू

•501₹ से 1000₹ के लिए 2₹

•1001₹ से अधिक के लिए 10#  चार्ज काटा जाएगा

APY Account बन्द कैसे करें

इसके लिए सबसे पहले आपका जिस बैंक अकांट को APY है उस बैंक मे APY अकाउंट क्लोजर form भरकर जमा करना होता है।

APY के नॉमिनी को पैसा वापस कैसे कराए

ग्राहक के मृत्यु के मामले मे नॉमिनी को ग्राहक द्वारा चुने गए  पेंशन की राशि के अनुसार इस प्रकार भुगतान कराया जाता है

•मासिक पेंशन 1000 के लिए 170000

•2000 के लिए 340 000

•3000 के लिए 510000

•4000 के लिए 680000

•5000 के लिए 850000

APY Account से पैसे कैसे निकालें

अगर आप समय सीमा के पूर्व पैसा निकालना चाहते है तो यह स्थिति केवल बीमार होने के परिस्थितियाँ में ही संभव है और अकाउंट बन्द कराने के लिए जिस बैंक से अपने अपना अपी अकान्ट खोला है उसके साथ पूरी तरह

से APY ACCOUNT बंद कराने का फार्म जमा करें और फार्म जमा करने के बाद बैंक इसे प्रोसेस मे लेगा और जमा कुल राशि की ब्याज के साथ केलकुलेट करके रखरखाव शुल्क काटेगा। और राशि को आपके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में जमा कि जाएगी। और नियमानुसार निकासी के मामले मे पेंशन account से भुगतान नकद के रूप मे नही किया जाएगा ।

ग्राहक सहायक Toll Free No

अगर आपको APY से जुडी  कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो 40 Tall free ये है

•CRA-1800-222-080 NPS

•हेल्पडेस्क- 1800-110-708

APY APP

ग्राहकों के लिए एक App को लाँच किया गया है जोकि एंड्रॉयड ऐप स्टोप मुफ्त मे उपलब्ध हैं

FAQ :

1.)अटल पेंशन का क्या स्कीम है

उत्तर : इसके तहत 60साल के हो जाने पर 1000 से 5000 तक पेंशन मिलती है

2.) अटल पेंशन योजना में कितने पैसे मिलते है?

उत्तर-इसमें मिलने वाली राशि भुगतान कि गई राशि पर निर्भर करती है

3.)अटल पेंशन योजना का लाभ कौन उठा सकता है उत्तर इस योजना का लाभ संरक्षित क्षेत्र और असंरक्षित क्षेत्र के लोग उठा सकते है

4) अटल पेंशन योजना में मृत्यु के बाद क्या होता है उत्तर : उसके नॉमिनी या जीवनसाथी को पेंशन का लाभ मिलता है