कक्षा 10 हिंदी पाठ 8 के प्रश्न उत्तर – कन्यादान

दोस्तों अगर आप भी class 10th में हैं और आप भी google पर कक्षा 10 हिंदी पाठ 8 के प्रश्न उत्तर को ढूंढ़ रहे हैं तो आप बिलकुल ही सही post पर आए हैं क्योंकि हमने आज कन्यादान कविता के प्रश्न उत्तर को ही बताया हैं तो चलिए शुरु करते हैं…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कक्षा 10 हिंदी पाठ 8 के प्रश्न

कक्षा 10 हिंदी पाठ 8 के प्रश्न उत्तर

अभ्यास के प्रश्न

प्रश्न 1. आपके विचार से माँ ने ऐसा क्यों कहा कि लड़की होना पर लड़की जैसी मत दिखाई देना ?

उत्तर- लड़की होना पर लड़की जैसी मत दिखाई देना ऐसा इसलीय कहती हैं क्योंकि समाज में जो प्रथा प्रचलित हैं वे मान्यताएँ स्त्री के आदर्श को ढाँचे में ढालकर रख देती हैं जैसे : उन्हें सिर झुकाकर रहना , हमेशा घूंघट मे रहना इत्यादि और मां इन्हीं परंपराओं के विरुद्ध संघर्ष करने के लिए ऐसा कह रही हैं

प्रश्न 2. ‘आग रोटियाँ सेंकने के लिए है जलने के लिए नहीं’

(क) इन पंक्तियों में समाज में स्त्री की किस स्थिति की ओर संकेत किया गया है ?

(ख) माँ ने बेटी को सचेत करना क्यों जरूरी समझा ?

उत्तर- (क) आग रोटियां सेंकने के लिए होती हैं जलने के लिए नही ये कथन हमारे समाज में स्त्री पर होने वाले अत्याचार की ओर इसमें संकेत करता हैं

(ख) माँ ने बेटी को सामाजिक स्थिति के प्रति सकारात्मक और नकारात्मक सोच विकसित करने के लिए बेटी को सचेत करना जरूरी समझा।

प्रश्न 3. ‘पाठिका थी वह धुंधले प्रकाश की कुछ तुकों और कुछ लयबद्ध पंक्तियों की’

उत्तर: इन पंक्तियों के माध्यम से कवि कहना चाहते हैं की लड़की भोली भाली और बहुत ही कम उम्र की थी और वो तो अभी अपनी लंबी जीवन में प्रवेश करने वाली थीं वो अभी पूर्ण रुप से विकसित नहीं हुई हैं।

इन्हे भी पढ़े (खास आपके लिए)

छाया मत छुना प्रश्न उत्तर class 10-2023

यह दंतुरित मुस्कान और फसल के प्रश्न उत्तर कक्षा 10 -2023

प्रश्न4. माँ को अपनी बेटी ‘अंतिम पूंजी’ क्यों लग रही थी ?

उत्तर- माँ को अपनी बेटी ‘ अंतिम पूंजी ‘ इसलिए लग रही हैं क्योंकि बेटी माँ के सबसे पास हैं इसलिए कन्यादान करते समय ऐसा लग रहा था, जैसे कि वह अपनी सारी पूंजी को दान कर रही हो। और माँ को लगता हैं की अब हम किससे अपनी बाते, सुख, दुःख बाटेंगे।

प्रश्न5. माँ ने बेटी को क्या-क्या सीख दी ?

उत्तर- माँ ने बेटी को सीख देते हुए कहा कि दर्पण में अपने सौंदर्य को देकर कभी मत रोझना, आग जलने के लिए नहीं बल्कि रोटियाँ सेंकने के लिए है। बेटी तुम लड़की तो होना पर लड़की जैसी दिखाई मत पड़ना।

कक्षा 10 हिंदी पाठ 8 के प्रश्न के

FAQ:

(1.)कन्यादान कविता के माध्यम से कवि क्या संदेश देना चाहते है

उत्तर: कवि यह संदेश देना चाहते है कि समाज मे स्त्रीयो के लिए कुछ प्रतिमान तय कर दिए है जिसके कारण वो समाज मे कमजोर हो जाती है और उनपर अत्याचार होता है

(2.) माँ के अनुसार बेटी भोली और सरल कैसे थे?

उत्तर: माँ कि समझ मे बेटी अभी समझदार नही हुई थी वे इतनी सरल और भोली है कि उसे जीवन मे आने वाली दुखो का जरा सा भी अंदाजा नही है

(8.) कन्यादान कविता मे माँ अपनी बेटी को क्या सीख दे रही। है?

उत्तर: इस कविता मे बेटी को सीख देती हैं कि तुम लड़की होना पर लड़की जैसी दिखाई मत देना, आग, रोटीयां रोकने के लिए होता है जलने के लिए

(4) कन्यादान का मतलब क्या होता है?

उत्तर: कन्यादान का मतलब कन्या का आदान होता है न कि कन्या का दान।

(5.) माँ ने बेटी को कैसे सावधान किया है

उत्तर. माँ ने बेटी को सावधान करते हुए कहा है कि कभी भी अपनी सुंदरता पर गर्व नही करना , दुखी होकर आत्महत्या न करने करना, धन सम्पति के आकर्षण से दूर रहने को कही है।

(6.)मां का कौन सा दुख प्रामाणिक था?

उत्तर: जब माँ विवाह समय कन्यादान करती हुई जो दुःख को महसूस करती है। वह दुख प्रमाणित हैं।

(7.) कन्यादान कविता मे किसे दुःख बाँचना नही आता था और क्यों

उत्तर. बेटी को, कन्यादान कविता में दुख बाँचना नही आता है क्योंकि लड़की कि उम्र अभी कम है और उसे भविष्य मे आने वाली दुखों का जरा सा भी ज्ञान नहीं है।

(8.)कन्यादान कविता का प्रतिपाद्य विषय क्या है?

उत्तर. इस कविता के प्रतिपाद्य यह है कि एक माँ अपनी बेटी को उसके विवाह के अवसर पर औरतो के साथ होने वाले अत्याचारों और उसके उपाय को “बता रही है।

Read more…

उत्साह और अट नहीं रही हैं प्रश्न उत्तर class 10 -2023

जयशंकर प्रसाद पाठ के प्रश्न उत्तर कक्षा 10 -आत्मकथ

Note: thank you इसलिए की आपने इस कक्षा 10 हिंदी पाठ 8 के प्रश्न उत्तर वाले पोस्ट को पढ़ा