मानव मस्तिष्क हमारा प्रमुख अंग है जिसके बदौलत हम सारी क्रियाओं को नियंत्रित कर पाते है तो आज हम मानव मस्तिष्क की संरचना एवं कार्य के बारे में पूर्ण अध्यन करेंगे साथ मे हम मानव मस्तिष्क के भाग के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस post पर के Topics इस प्रकार है :-
•मानव मस्तिष्क का वर्णन
• मानव मस्तिष्क की संरचना क्या हैं
• मानव मस्तिष्क के कार्य
•मानव मस्तिष्क के भाग और उनके कार्य
•अग्र मस्तिष्क
•प्रमस्तिष्क
•थैलमस
•हाइपोथैलमस
•मध्य मस्तिष्क
•सेरिब्रल पिंडकल
•कॉर्पोरा क्वाड्रिजेमिना
•पश्च मस्तिष्क
•अनुमस्तिष्क
•मेडुला ऑब्लेगेंडा
•पॉन्स वेरोलाई
मानव मस्तिष्क का वर्णन
मानव मस्तिष्क एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है जिसके द्वारा हमारे शरीर के सभी भागों को नियंत्रित किया जाता है। यानी मानव मस्तिक समन्वय और नियंत्रण का मुख्य केंद्र है।
मानव मस्तिष्क का भार लगभग 1.36 तक होता है और इसमे लगभग 100 अरब तंत्रिका कोशिकाएं पाए जाते हैं।
मानव मस्तिष्क की संरचना क्या हैं
मानव मस्तिष्क का संरचनात्मक रूप तीन भागों में विभाजित होता है जिसमें अग्र मस्तिष्क, मध्य मस्तिष्क और पश्च मस्तिष्क आते हैं। मानव मस्तिष्क, एक आवरण से ढकी रहती है जिसे कपाल या खोपड़ी कहते हैं। यह कपाल मानव मस्तिष्क को बाहरी आघातों से बचाता है।
मानव मस्तिष्क के कार्य
मानव मस्तिष्क का कार्य इस प्रकार है।
•मस्तिष्क के द्वारा ही शरीर के विभिन्न अंगों के कार्यों को नियंत्रित किया जाता है
•यह शरीर के सभी अंगो का मुख्य अंग होता है।
•इसका मुख्य कार्य सोचना, तर्क करना, चलना इत्यादि जैसे कार्यों को नियंत्रित करना होता है।
मानव मस्तिष्क के भाग और उनके कार्य
अध्ययन की सुविधा के लिए मानव मस्तिष्क को तीन भागों में बांटा गया है
1.अग्रमस्तिष्क
2.मध्यमस्तिष्क
3.पश्चमस्तिष्क
1.अग्रमस्तिष्क :
यह मस्तिष्क का सामने वाला भाग होता है जो प्रमस्तिष्क और अग्रमस्तिष्क से मिलकर बना होता है
अग्रमस्तिष्क को दो भागों में बांटा गया है
a)प्रमस्तिष्क b)अग्रमस्तिष्क
a)प्रमस्तिष्क :
यह भाग मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग होता है जो लगभग मस्तिष्क के दो तिहाई भाग को बनाता है और इसी भाग के द्वारा ज्ञानेंद्रियों से प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण किया जाता है।
प्रमस्तिष्क के कार्य :
प्रमस्तिष्क के कार्य इस प्रकार निम्नलिखित है
●इस भाग के द्वारा नाक, कान, आंख जैसे अंगों से आने वाली सूचनाओं को ग्रहण करके उन पर कार्यवाही करता है।
● शरीर के विभिन्न क्रियाएं जैसे सांस लेना भोजन ग्रहण करना हृदय की गति प्रमस्तिष्क के द्वारा संचालित किए जाते हैं।
●प्रमस्तिष्क पेशी संकुचन को आरंभ करता है और उनका नियंत्रण भी करता है।
●इस भाग के द्वारा सोचना ,तर्क करना, योजना बनाना, याद रखना आदि को संचालित किया जाता है।
● इसी के द्वारा घृणा ,प्रेम, खुशी, दुख-दर्द जैसे संवेदनाओं का उत्पत्ति केंद्र होता है।
● जिस व्यक्ति में सेरीब्रम जितना अधिक विकसित होता है,
●वह उतना ही अधिक बुद्धिमान होता है।
b)अग्रमस्तिष्क :
यह अग्रभाग मस्तिष्क का पीछे वाला हिस्सा होता है, इसका सतह पतला और आधार वाला भाग मोटा होता है।
अग्रमस्तिष्क के दो भाग होते हैं।
i)थैलमस
ii)हाइपोथैलमस
i)थैलमस :
यह अग्र मस्तिष्क का ऊपर वाला भाग होता है जो कि अंडानुमा पिंड जैसी संरचना से बना होता है यह प्रमस्तिष्क के ठीक नीचे स्थित होता है।
थैलमस से पीनियल ग्रंथि जुड़ा होता है जिससे मेलाटोनिन हॉर्मोन का स्राव होता है जो हमारे नींद के लिए उत्तरदायी होते हैं। साथ में इसी भाग के द्वारा ठंडा गर्मी और दर्द का पहचान हो पाता है।
ii)हाइपोथैलमस :
यह भाग थैलमस के नीचे स्थित होता है इसके द्वारा अंतः स्रावी ग्रंथियों से स्रावित होने वाले हार्मोनओं को नियंत्रित किया जाता है साथ में यह पीयूष ग्रंथि से निकलने वाले हार्मोन को स्रावित करता है
इस भाग के द्वारा भूख प्यास घृणा प्यार आदि का केंद्र होता है और इस बात के द्वारा ही रक्तदाब, पसीना, गुस्सा, खुशी आदि को नियंत्रित किया जाता है।
2.मध्य मस्तिष्क :
यह भाग मस्तिष्क का सबसे छोटा भाग होता है जो लगभग 2.5 cm तक होता है।
मध्य मस्तिष्क के कार्य :
मध्य मस्तिष्क के इस भाग के द्वारा श्रवणऔर दृष्टि की संवेदनाओं को प्रमस्तिष्क तक भेजने का कार्य किया जाता है ।
मध्य मस्तिष्क के दो भाग होते है
a) सेरिब्रल पिंडकल
b) कॉर्पोरा क्वाड्रिजेमिना
a) सेरिब्रल पिंडकल :
यह भाग मध्य मस्तिष्क का अग्रभाग होता है जोकि तंतुओं से मिलकर बना होता है।
b) कॉर्पोरा क्वाड्रिजेमिना :
यह भाग मध्य मस्तिष्क का पीछे वाला भाग होता है जोकि दृष्टि और श्वसन शक्ति के नियंत्रण का केंद्र होता है।
3.पश्चमस्तिष्क :
यह मस्तिष्क का पीछे वाला भाग होता है जो अनुमस्तिष्क,पॉन्स और मेडुला ओब्लगेंडा से मिलकर बना होता है।
पश्चमस्तिष्क के तीन भाग होते है ।
a. अनुमस्तिष्क
b. मेडुला ओब्लगेंडा
c. पॉन्स वेरोलाई
a. अनुमस्तिष्क :
यह भाग मस्तिष्क का दूसरा सबसे बड़ा भाग होता है जोकि पश्च मस्तिष्क के पश्च भाग में सटा रहता है ।
अनुमस्तिष्क शरीर को संतुलित बनाए रखता है और एक ऐक्छिक पेशियों के संकुचन को नियंत्रित करता है। साथ में यह शरीर में होने वाले सभी प्रकार की शारीरिक गतियो का संचालन भी करता है।
b. मेडुला ओब्लगेंडा :
यह मस्तिष्क का पीछे वाला भाग होता है जोकि त्रिभुजाकार संरचना के जैसा होता है।
इसका मुख्य कार्य शरीर में होने वाले अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण करना होता है। जैसे रक्तदाब भोजन को निकालना, ग्रंथि स्राव, ह्रदय की धड़कना इत्यादि।
c. पॉन्स वेरोलाई :
अनु मस्तिष्क के अंदर वाले भाग में सफेद रंग का एक द्रव्य का पट्टी होता है जिसे पॉन्स वेरोलाई कहते है यह शरीर के दोनों भाग की गतियों में समन्वय स्थापित करता है ।
QNA:
1.मस्तिष्क का भार कितना होता है ?
उत्तर – 1.6 ग्राम
2.मस्तिष्क के कितने भाग होते है ?
उत्तर- तीन भाग होते है
3.मस्तिष्क के तीनों भाग का नाम क्या है ?
उत्तर- अग्रमस्तिष्क,मध्यमस्तिष्क,पश्चमस्तिष्क
4.मस्तिष्क के सबसे बड़ा भाग का नाम क्या है
उत्तर- प्रमस्तिष्क
5.मस्तिष्क के सबसे छोटा भाग का नाम क्या है
उत्तर- मध्यमस्तिष्क
6.मध्य मस्तिष्क के क्या कार्य है ?
उत्तर-मध्य मस्तिष्क के इस भाग के द्वारा श्रवणऔर दृष्टि की संवेदनाओं को प्रमस्तिष्क तक भेजने का कार्य किया जाता है ।
7.थैलमस का क्या कार्य होता हैं ?
उत्तर –थैलमस से पीनियल ग्रंथि जुड़ा होता है जिससे मेलाटोनिन हॉर्मोन का स्राव होता है जो हमारे नींद के लिए उत्तरदायी होते हैं। साथ में इसी भाग के द्वारा ठंडा गर्मी और दर्द का पहचान हो पाता है।
8.हाइपोथैलमस का क्या कार्य होता है ?
उत्तर-इस भाग के द्वारा भूख प्यास घृणा प्यार आदि का केंद्र होता है और इस बात के द्वारा ही रक्तदाब, पसीना, गुस्सा, खुशी आदि को नियंत्रित किया जाता है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें
NOTE :-अगर आपको इस मस्तिष्क की संरचना का सचित्र वर्णन वाले पोस्ट से कुछ भी जानकारी हासिल हुई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और कोई त्रुटि लगी हो तो comment करके करके जरूर बताएं ।
Post Views: 133