Bihu Festival क्या होता हैं

इस त्योहार को भारत के असम राज्य के लोगो के द्वारा मनाया जाता है

जब यह त्योहार पहली बार जनवरी के महिना मे आता है तो उसे भोगाली बीहू कहते है

जब साल के अप्रैल के महिना मे आता है तो उसे रोनगाली बीहू के नाम से जानते है

जब साल के अंतिम के महिना अकतूबर मे आता हैं तो उसे काती बीहू से जानते हैं

असम मे नए साल की शुरुवात अप्रैल के बीहू के दिन से ही किया जाता है

इस त्योहार को असम के लोगों के द्वारा पूरे सात दिन तक बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं